राजनांदगांव

निजात अभियान के तहत म.प्र. निर्मित शराब अवैध रूप से विक्रय करते 02 आरोपी गिरफ्तार


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल एवं डीएसपी नासिर बाठी के दिशा निर्देश पर अवैध शराब पर अकुंश लाने हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत, दिनांक 26 मई को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल को मुखबीर से सूचना मिली की बसेरा होटल के संचालक राजा भाटिया पिता सरदार मनजीत सिंह भाटिया के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्रय कर रहा है, कि सूचना तस्दीक हेतु तत्कालीन प्रभारी अधिकारी सउनि धन्ना लाल सिन्हा के द्वारा हमराह स्टाफ़ एवं डीएसपी नासिर बाठी एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियो को शराब विक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया एंव आरोपियो की घर की तालाशी लेने पर उसके घर में छुपा कर रखे कुल 11 पेटी गोवा
स्प्रीट ऑफ स्मुथनेश अंग्रेजी शराब कीमती 64000/रू को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।आरोपी गण राजा भाटिया पिता सरदार मनजीत सिंह भाटिया उम्र 33 साल निवासी बुधवारीपारा डोगरगढ़ व भूपेंदर सिंह आत्मज स्व.हरजीत सिंह निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़। उक्त कार्यवाही में थाना स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button