राशिफल

इन राशियों की बदल सकती है किस्मत, वही इनको मिल सकता है लाभ….देखिये आज 28 मई का राशिफ़ल……

मेष-आपके अंदर नकारात्‍मक और सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। कन्‍फ्यूजन होगा। हां और ना में फंसे रहेंगे। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापार सही रहेगा लेकिन खर्च की अधिकता भी मन को परेशान करेगी।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक नहीं है। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, जीवनसाथी से दूरी, प्रेम में तू-तू, मैं-मैं, बच्‍चों की सेहत को लेकर परेशानी रहेगी।

मिथुन-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। नकारात्‍मक समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इससे मन खराब होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। व्‍यापार में किसी तरह की समस्‍या न हो ध्‍यान रखें। शासन-सत्‍ता पक्ष से पंगेबाजी न करें।

सिंह-यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। धर्म-कर्म में अतिशय से बचें। मान-सम्‍मान पर कोई ठेस न पहुंचे ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान मध्‍यम है।

कन्‍या-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। उदर रोग से आप भी परेशान हो सकते हैं। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यापार भी सही चल रहा है लेकिन कोई नई शुरुआत न करें।

वृश्चिक-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की बहुत अच्‍छी स्थिति है।

धनु-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णय टाल कर रखें। विद्यार्थी कोई नई शुरुआत न करें। मन थोड़ा सा नकारात्‍मक बना रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे।

मकर-घरेलू सुख बाधित रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में कठिनाई का अनुभव करेंगे। रक्‍तचाप अनियमित दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है।

कुंभ – व्‍यापारिक लाभ होने के संकेत हैं। एक नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता रहेगा। नाक, कान, गला की परेशानी होगी। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है।

मीन – गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। कुटुम्‍बों से न उलझें। पूंजी निवेश अभी न करें। प्रेम में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button