बिलासपुर

नियमितीकरण के लिए प्रदर्शन आंदोलन कर रहे मनरेगा कर्मी

(भूपेंद्र सिंह राठौर) :  जिले के मनरेगा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग करते हुए रोज अलग-अलग तरह का प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यान खींच रहे हैं। मनरेगा कर्मचारियों ने शनिवार को अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी व रोजगार सहायकों  पिछले कई सालों से योजना का कार्य कर रहे है। ऐसे कई कर्मचारी व अधिकारी है, जिनकी उम्र नियमित पदों पर आवेदन करने की भी समाप्त हो चुकी है।

ऐसे में संघ ने कई बार नियमतीकरण को लेकर सरकार के समक्ष पक्ष रखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला इकाई बिलासपुर के कर्मचारियों ने बृहस्पति बाजार से रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय के जरिये ज्ञापन भेजा।

  मनरेगा महासंघ के सदस्यों ने मांग की है कि  मनरेगा कर्मियों को नियमितीकरण किया जाए। इसके साथ ही  नियमतीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button