(भूपेंद्र सिंह राठौर) : रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का काम ब्लॉक् नही मिलने के कारण अटक गया है। केवल एक हिस्से में गर्डर चढ़ाने का काम बचा हुआ है। इसके पूरा होने के बाद ब्रिज दोनों तरफ से जुड़ जाएगा।
गजरा चौक से साई मंदिर पार्सल आफिस तक निर्माणाधीन यह ब्रिज यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए है।
यह ब्रिज स्टेशन के दोनों तरफ के हिस्से को जोड़ेगा जिससे पैदल चलने वाले आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। यह महत्वपूर्ण सुविधा है और जब इसका निर्माण प्रारंभ हुआ था, लोगों में उत्साह था और यही सोच रहे थे अब अंडरब्रिज या चुचुहियापारा ओवरब्रिज से घूमकर नहीं जाना पड़ेगा।
दरअसल प्लेटफार्म नंबर एक व दो-तीन के ऊपर हिस्से में गर्डर चढ़ाना बाकी है। पर यह काम बिना ब्लाक के कतई संभव नहीं है। ऐसा नहीं है कि ब्लाक को लेकर दिक्कत है। दरअसल माललदान के कारण आपरेटिंग विभाग इंजीनियरिंग विभाग को ब्लाक नहीं दे रहा है। इंजीनियरिंग विभाग की तैयारी पूरी है।
जिस दिन ब्लाक मिला उस दिन तीन से चार घंटे का ब्लाक लेकर गर्डर लाचिंग कर दिया जाएगा। पर अब तक इसे लेकर कोई तैयारी नहीं है। अधूरे ब्रिज की वजह से रेलवे स्टेशन की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है। अचानक देखने से अधूरा ब्रिज ऐसा लगता है मानों हाल ही में यह टूटकर गिर गया है।