छत्तीसगढ़

किसान कांग्रेस ने लोरमी सहकारी बैंक के सामने किया धरना प्रदर्शन..…

(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा अभद्र व्यवहार, किसानों के बदले पहले व्यापारियों को भुगतान किये जाने को लेकर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बैंक के सामने मैनेजर को हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किये। आये दिन विवाद का मामला सामने आता रहा जिला सहकारी बैंक लोरमी का।

किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शोभा कश्यप द्वारा बताया गया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि ब्रांच मैंनेजर द्वारा फर्जी रूप से जो जंगल के किसान है उनका पैसा व्यपारियो को दिया जा रहा है । किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, 25000 रुपये किसानों के लिए लिमिट बना के रखा गया है वही कोई भी व्यापारी आता है तो लाखों रुपये निकाल कर ले जाता है उनके लिए कोई लिमिट नही सिर्फ किसान के लिए ही लिमिट क्यों, इसलिए आज हम सब धरना प्रदर्शन पर बैठे है।

पूर्व में भी अनुभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा व्यापारियों के खिलाफ रंगे हाथ किसानों का पैसा फर्जी हस्ताक्षर से निकालते हुए पकड़ा गया था और इनके द्वारा किसान को परेशान व किसान के नाम पर कोई कर्ज नही है, तभी कर्ज दिखाया जा रहा है इनका कहना है कि हम जवाबदेही नही है, आप समिति में जाईये किसान समिति में जाता है, तो बताया जाता है कि यहां कोई कर्ज नही है बैंक कहता है कर्ज है किसान का न्याय योजना का पैसा काटा जा रहा है ।

ब्रांच मैनेजर – जिस तरह से हमारे द्वारा गांव का लिस्ट तैयार किया गया है, उसी प्रकार हमारे द्वारा किसानों का भुगतान किया जाता है और कोई भी लिमिट 25000 जैसा लिमिट नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button