छत्तीसगढ़

कोतवाली के एक्सीडेंट के दर्ज प्रकरण की समीक्षा व पुलिस अधिकारी की भूमिका की जांच हेतु अति. पुलिस अधीक्षक को किया गया निर्देशित

(उदय मिश्रा) :  राजनांदगांव : 23 मई को यश चौथवानी उम्र 24 साल निवासी बलदेवबाग द्वारा एक्टीवा वाहन से आते समय थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अग्रवाल पेट्रोल पम्प के पास बुलेरो वाहन के चालक पदम सिंह दिवान द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेन्ट करने से घायल  यश चौथवानी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिस पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 429/22 धारा 279, 337, 304-ए भा.दं.वि. पंजीबद्ध किया गया है।

इस घटना के मद्देनजर सिंधी समाज द्वारा मामले की जांच हेतु पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया था। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा को उक्त प्रकरण की समीक्षा एवं प्रकरण में उप निरीक्षक शक्ति सिंह की भूमिका की जाँच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया जाकर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेश दिया गया है ।

साथ ही प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह को प्राथमिक जांच पूर्ण होने तक रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button