बिलासपुर

मुंगेली प्लांट हादसे के लिए 6 सदस्यीय जांच टीम हुई गठित…..

मुंगेली जिले में हुए प्लांट हादसा मामले जांच टीम गठित कर दी गई है। 6 सदस्यीय जांच टीम में सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा को टीम पर प्रभारी बनाया गया है। यह टीम 15 दिन के भीतर ही मामले की जांच पूरी करेगी। वहीं जांच करने वाली टीम को इस दौरान अन्य कार्य से मुक्त किया गया है। साथ ही मामले की पुलिसिया जांच उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में होगी। सरगांव के रामबोड़ स्थित कुसुम स्टील प्लांट में हादसा हुआ था।

बीते 9 जनवरी को मुंगेली जिले में रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर स्थित एक लोह की फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें कुसुम प्लांट में फिट करने के दौरान चिमनी के गिर जाने से कई मजदूर दब गए थे। चिमनी में दबने वालों की संख्या ज्यादा बताई जा रही थी। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। प्लांट इंचार्ज अमित केड़िया, ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, प्रबंधन एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

Related Articles

Back to top button