छत्तीसगढ़बिलासपुर

मात्र 120 रुपये के लिए हुआ खूनी खेल, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : थाना सीपत अंतर्गत दो व्यक्तियों के बीच मात्र 120 रुपये के लिए हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी।पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कार्यवाही कर मामले को विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम धनिया में रविवार की रात आरोपी इंद्रपाल भारद्वाज और मृतक संतराम केंवट के बीच लकड़ी के बिक्री की रकम 120 रुपये के बंटवारे को लेकर आरोपी के घर मे दोनों के बीच विवाद हो गया था।घर मे रखे कपड़ा काटने के कैंची से इंद्रपाल भारद्वाज ने मृतक संतराम केंवट के पेट मे ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया था।

मृतक

बताया जा रहा है कि प्रहार इतना भयानक था कि हमले में मृतक के पेट से अतड़ी बाहर आ गई।जिसके बाद सूचना पाकर मौकाए वारदात पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल युवक को सिम्स में भर्ती कराया था।जहां तकरीबन चार दिनों के इलाज के दौरान संतराम केंवट ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने भी आरोपी को जांजगीर के ग्राम सलखन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पहले आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 जोड़ी गयी थी अब मौत के बाद आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा 302 जोड़ी जायगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button