देश

स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी….4 की मौत, 12 को किया गया रेस्क्यू


मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाव श्रीनगर के बटवारा के पास झेलम नदी में पलट गई। नाव में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। ताजा जानकारी के अनुसार, 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं। सभी को अस्पताल जे जाया गया है। हादसे में तीन बच्चे लापता हैं। तलाशी अभियान जारी है।


बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में मौसम खराब है। पिछले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। राज्य में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के एक दल को तैनात करके एक बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button