बारातियों से भरी बस खड़े ट्रेलर में घुसी, 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल…..
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाना के गोविंदपुर मोड़ के पास बुधवार भोर प्रयागराज से नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गईं, जबकि 15 से अधिक बाराती घायल हैं। जिन्हें बिंदकी सीएचसी, गोपालगंज पीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाजुक हालत में दो घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।
प्रयागराज के घूमनगंज थाने के विसनापुरी कालोनी मुंडेरा निवासी नरेंद्र सिंह के बेटे मेजर मंजीत सिंह का नोएडा सेक्टर 76/25 के एक होटल से आज तिलक, रिसेप्शन और कल (14 अक्टूबर ) को शादी का कार्यक्रम था। मुंडेरा प्रयागराज से एक बस में रिश्तेदार और परिजन समेत 23 लोग मंगलवार देर रात करीब एक बजे नोएडा के लिए निकले थे। बुधवार भोर पहर करीब पौने चार बजे बस जैसे ही कल्यानपुर थाना के मौहार के नजदीक गोविंदपुर मोड़ पर पहुंची हाईवे किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर भी छतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त अधिकतर बस सवार सो रहे थे।
टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार मच गई। कई सवार फंस गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों में रोशन निवासी जयश्री थाना गोदरी जिला रोहतास बिहार, 35 वर्षीय पवन मिश्रा पुत्र श्रीमन मिश्रा मुंडेरा प्रयागराज, 30 वर्षीय अनूप पुत्र नरेंद्र सिंह मुंडेरा प्रयागराज, तीन वर्षीय विराज कुमार पुत्र रामेश्वर जयश्री थाना गोडरी जिला रोहतास बिहार, 40 वर्षीय किरन देवी, योगेश सिंह औरंगाबाद बिहार, 20 वर्षीय सुजाता कुमारी पुत्री रामेश्वर सिंह, कुमकुम, पांच वर्षीय आदित्य, सरोज सिंह सहित 15 लोग गम्भीर घायल हैं। जिन्हें बिंदकी सीएचसी, गोपालगंज पीएचसी, जिला अस्पताल भेजा गया है। दो को कानपुर रेफर किया गया है। हादसे में 40 वर्षीय सरोज सिंह पत्नी रामेश्वर, पांच वर्षीय आदित्य उर्फ किट्टू पुत्र शशिकांत और 12 वर्षीय कुमकुम पुत्री आमोद की मौत हुई है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शादी समारोह में जा रही बस ट्रेलर में घुसी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तीन लोगों के मौत की पुष्टि जिला अस्पताल में हुई है।