छत्तीसगढ़

बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी में हुई हत्या का मामला…शव की गंध लेने के बाद हत्या के संदिग्ध को देखकर, भूकने लगी पुलिस डॉग रोजी..और वही निकला आरोपी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  26 अक्टूबर को बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बरतोरी में गौरी गौरा पूजा में पहुंचे खोरबहरा ध्रुव के द्वारा शराब खोरी के लिए पैसा ना देने पर उसके ही भाई चैतू ध्रुव ने कर दी निर्मलता से हत्या। इस मामले में 26 अक्टूबर को बरतोरी गांव के सरपंच को जानकारी मिली की गांव के ही खोरबहरा ध्रुव की हाई स्कूल के पीछे हत्या कर दी गई है। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बिल्हा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। वहां का माजरा देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को इसकी जानकारी दी गई।

इसके बाद उनके निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक सीडी लहरें के मार्गदर्शन में जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान घटनास्थल पर एफएसएल एवं डॉग स्क्वाड बुलाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटनास्थल पर मिले खून एवं मृतक के कपडे तथा मृतक खोरबहरा कै शव की गंध, डॉग उसी को स्मेल कराई गई। 

गंध पाकर डॉग रूबी रोजी गांव के ही संदेही चैतू उर्फ कोंदा ध्रुव पिता मंगल ध्रुव के घर चली गई और संदेही को देखकर भूखने लगी। पुलिस ने उसे अपने साथ ले लिया। गांव में पूछताछ करने पर मृतक को अंतिम बार संदेही चैतू ध्रुव के साथ हाई स्कूल की तरफ जाते देखा गया था यहां से वापसी में चैतू ध्रुव को अकेले लौटते देखा गया था। इस पर पुलिस ने जब आरोपी से बात की तो उसने पुलिस को झांसा देते हुए हत्याकांड में गब्बर नाम के एक और व्यक्ति का नाम शामिल करते हुए बताया कि गौरी गौरा से गब्बर मृतक खोर बहरा के साथ चैतू गुटका खाने के लिए गुटखा दुकान गए और वहां से तीनों ही साइंस पार्क के पास गए। वहां दारू के लिए पैसा मांगने पर हुआ विवाद और चैतू ने गब्बर के साथ मिलकर खोरबहरा की हत्या कर दी।

पुलिस की छानबीन में चैतू की यह बदमाशी उजागर हो गई। पुलिस को जानकारी मिली की गुटका लेकर जब तीनों स्कूल के पीछे जा रहे थे तो गब्बर का पुत्र अरविंद उसे बुलाकर घर ले गया। इस पर मृतक खोरबहरा के साथ अकेले चैतू ही साइंस पार्क के पीछे गया। वहां शराब के लिए पैसा मांगने को लेकर चैतू का खोरबहरा से विवाद हुआ ।

इस पर उसने पत्थर से खोरबहरा के सिर पर तीन चार बार वार कर उसकी हत्या कर दी। पूरा मामला उजागर होने पर पुलिस ने आरोपी चैतू ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है‌।

इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सीडी लहरें प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी बिल्हा अंजना केरकेट्टा उप निरीक्षक यू एन शांत कुमार साहू, उप निरीक्षक रामचंद्र साहू प्रधान आरक्षक शत्रुघ्न जी मिश्रा देवमुन पुहुक, आरक्षक दिनेश पटेल रूपलाल चंद्रा संतोष मरकाम रंजीत खलखो ज्वाला सिंह जय बंजारे सुमंत चंद्रवंशी एवं दाग मास्टर राम मिलान तथा डॉग  रोजी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button