स्कूल की छत में खेलते हुए बच्चा आया 11केवी लाइन की चपेट में, हुई मौत..
(उज्ज्वल तिवारी ) : पेंड्रा। ज़िले के मरवाही ब्लाक में एक बड़ी घटना घटित हुई है जिसमे आज छुट्टी के दिन स्कूल के छत में खेलने के लिए गए कुछ बच्चो में एक बच्चा 11के वी करेंट की चपेट में आने से एक 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चे के साथ अन्य बच्चे बाल बाल बच गए।
फिलहाल गौरेला पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही ब्लाक का है जहा पर नरौर गांव स्थित पूर्व प्राथमिक शाला स्कूल परिसर में बाउंड्री में ताला नही लगे रहने से हमेशा की तरह आज भी गांव के कुछ बच्चे खेलने के लिए स्कूल परिसर पहुचे जिसमे से कुछ बच्चे स्कूल बिल्डिंग के बाजू में लगे पेड़ की मदद से स्कूल बिल्डिंग में चढ़ गए और स्कूल बिल्डिंग के ऊपर से गुजरे 11केवी बिजली सप्लाई की चपेट में संतोष ओट्टी 12 साल जो कि उसी स्कूल में कक्षा 7वी का छात्र था वो आ गया ।
जिससे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद वहां पर खेल रहे अन्य बच्चे वहां से भाग कर सीधे संतोष के परिजनों को मामले की जानकारी दी और जब परिजन मौके पर पहुचे तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। वहीं मामले की जानकारी स्थानीय लोगो ने गौरेला पुलिस को दे दी है।
जिसपर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है स्थानीय लोगो की माने तो स्कूल परिसर में बाउंड्री होने के बाद भी गेट में ताला नही होने से यह घटना घटित हुई है तो कुछ का कहना है कि 11केवी बिजली सप्लाई स्कूल बिल्डिंग के ऊपर से ले जाने के कारण बच्चे की मौत हुई फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।