बिलासपुर

15 साल से फरार नशे का तस्कर हुआ गिरफ्तार….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – नशे के कारोबार से जुड़े सुच्चा का सहयोगी बुगाला 15 साल से भाठापारा में छिपकर रह रहा था। यही से वह नशीली दवा की सप्लाई बिलासपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में करता था। इससे मिले रुपए सुच्चा के खाते जमा करवाता था। सृष्टि कुर्रे समेत अन्य से भी बुगाला लेनदेन करता थे। बुगाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अब तक की कई कार्रवाई में बुगाला का लिंक मिल रहा है। बुगाला उर्फ बृजलाल कुरें मिनी बस्ती का रहने वाला है। वर्तमान में भाठापारा के गुरुनानक वार्ड में छिपकर रह रहा था। सुच्चा समेत कई मामलों में उसका नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच उसका भाठापारा में होने की सूचना मिली।

इस पर सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में एएसआई चंद्रकांत डहरिया, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह व आरक्षक सरफराज खान, विरेन्द्र राजपूत व सुनीता मण्डावी रवाना हुए। भाठापारा में उसके घर पर दबिश देकर बुगाला को पकड़ा। उसके खिलाफ भाठापारा में दो और सिविल लाइन में एनडीपीएस के तीन मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button