शिकारियों के जाल में फंसी मादा भालू की मौत, चार आरोपियों पर हुई कार्यवाई…..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। मरवाही वनमंडल के साल्हेकोटा परिसर में शिकारियों की करतूत सामने आई है। दिनांक 19 जनवरी 2025 की सुबह नेचर कैंप गगनई के पास, श्रमिकों ने भ्रमण के दौरान लेण्टाना झाड़ियों में एक मादा भालू को शिकारियों द्वारा बिछाए गए जाल में मृत अवस्था में पाया। इसके साथ ही भालू का एक बच्चा भी उसी जाल में जीवित अवस्था में फंसा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही वनमंडलाधिकारी मरवाही और उपवनमंडलाधिकारी पेण्ड्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृत मादा भालू का सरकारी पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया, जबकि भालू के बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
शिकारियों की पहचान के बाद साल्हेकोटा गांव के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी हैं –
- सीताराम (22 वर्ष)
- भारत सिंह (40 वर्ष)
- भैयालाल (35 वर्ष)
- दयाचंद (54 वर्ष)
वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ पीओआर क्रमांक 18730/11 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वन विभाग ने जनता से अपील की है कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।