बिलासपुर

गोबर से बने पिटारे से निकली सभी के लिए सौगात : अटल श्रीवास्तव

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने भूपेश सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट सर्वहारा वर्ग के लिए है, आज देश में चर्चित गोधन न्याय योजना के गोबर से बने सूटकेश को लेकर जब सदन पहुंचे, तो तभी मुख्यमंत्री चर्चा में आ गये और जब पिटारा खुला, तब सभी के लिए कुछ ना कुछ था। पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने पेंशन बंद किया था, जिसे आज भूपेश बघेल सरकार ने लागू कर भाजपा के कर्मचारी विरोधी रवैये को आईना दिखाया है। बजट में छोटे और मंझले उद्योगों के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी भरपूर राशि दी गई है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने त्रिस्तरीय पंचायत राज, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत को भी भरपूर राशि दी गई है।


जनता पर किसी भी प्रकार का कर लगाये बिना सभी वर्गों को बजट से राहत- रामशरण यादव
बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने प्रतिक्रिया वक्त करते हुए कहा कि बजट स्थानीय निकायों को सुदृढ़ करने हेतु जमीन की गाईडलाईन में कलेक्टोरेट दर से 30 प्रतिशत कम करना एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण एवं शहरी अधोसंरचना को तेजी से विकसित करना, महिला एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास, उद्यमिता के नवीन अवसरों का सृजन, शासकीय सेवकों से भविष्य सुरक्षित करने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं, जल मिशन के माध्यम से करोड़ों रूपये शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु खर्च किये जा रहे है, सबसे महत्वपूर्ण है कि 1 लाख करोड़ रूपये से अधिक के बजट पर जनता के ऊपर किसी भी प्रकार का कर रोपित नहीं किया गया है।

युवा एवं शिक्षित बेरोजगारों को राहत प्रदान करने वाला बजट – अभय नारायण राय
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री द्वारा पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि बजट में महिला, युवा एवं शिक्षित बेरोजगारों को महत्व दिया गया है। पीएससी परीक्षाओं में फार्म भरने के लिए शुल्क को माफ कर स्थानीय युवाओं का सम्मान करते हुए एक बड़ा कदम मुख्यमंत्री ने उठाया है। वहीं राजीव युवा मितान क्लब का गठन करने और उसे करोड़ों की राशि देने से युवाओं को संबल मिलेगा। बजट में किसानों के साथ-साथ कृषक, मजदूर, वनोपज संग्रहित करने वाले वनवासी एवं आदिवासी क्षेत्रों को भी महत्व दिया गया है।


राजीव गांधी कृषक भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाकर मुख्यमंत्री ने राहुल जी से किया वायदा निभाया – प्रमोद नायक
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि राहुल गांधी जब छत्तीसगढ़ दौरे पर आये थे और राजीव गांधी कृषक, मजदूर, न्याय योजना का शुभारम्भ कर रहे थे, तब उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि 6000 की राशि को और अधिक बढ़ाया जाये। मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए सालाना 6000 की राशि को 7000 कर दिया और हितग्राहियों का दायरा बढ़ाते हुए भूमिहीन कृषक मजदूर के साथ सुदूर अंचल में निवास करने वाले आदिवासी और बैगा को भी जोड़ दिया। ऋण माफ, 2500/- रूपये पर धान खरीदी के साथ ही इस बजट में किसानों के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा की है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अनेक कार्यक्रमों की घोषणा की है।


पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ाया, भरपूर राशि प्रदान की – अरूण सिंह चौहान
जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आज के बजट में त्रिस्तरीय पंचायती राज, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों को अनेकों सौगात दी है, मानदेय वृद्धि के साथ स्वेच्छा अनुदान राशि में वृद्धि कर निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ाया है। रेत उत्खनन में पंचायतों की भूमिका लागू कर मुख्यमंत्री ने पंचायतों का भी सम्मान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button