देश

झूला झूल रही बच्ची सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरी….

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेले में झूला झूल रही एक बच्ची अचानक हवाई झूले से सैंकड़ों फीट की ऊंचाई से गिर गई लेकिन गिरते वक्त उसने झूले के एंगल को पकड़कर अपनी जान बचा ली। यह घटना मेले में झूला झूलने आए लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती थी लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता से बच्ची को बचाया और हादसा टल गया।

यह घटना लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी क्षेत्र में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में हुई। वीडियो में दिखाया गया कि बच्ची झूले का आनंद ले रही थी तभी अचानक वह झूले से गिरने लगी। गिरते समय बच्ची ने झूले के एंगल को मजबूती से पकड़ लिया जिससे वह कुछ समय तक लटकी रही। इस दौरान लोग घबराए हुए थे लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह नीचे उतार लिया और उसकी जान बचा ली।

Related Articles

Back to top button