छत्तीसगढ़

14 जंगली हाथियों के दल ने मचाया उत्पात-रतजगा करने मजबूर वनवासी

(मुंन्ना पांडेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) :
वनपरिक्षेत्र के वनांचल ग्राम पटकुरा में  20–21 जून के दरमियानी   14 जंगली हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए सोनसाय पिता घुरूवा मझवार पटकुरा के घर को तोड कर तहश नहस कर दिया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ मैनपाट बोरो रेंज के सरहदी जंगलों में लगातार 14 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं। इन जंगली हाथियों के  वनपरिक्षेत्र लखनपुर में आ धमकने से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है ।

बरसात के दिनों में हाथियों द्वारा मकानों को क्षति ग्रस्त कर दिये जाने के  आशंका  ने  क्षेत्रवासियों के पेशानी पर चिंता की लकीर खिंच दी है। लिहाजा जानोमाल हिफाजत के लिए ग्रामीण रतजगा करने मजबूर हैं।

इस संबंध में रेंजर सूर्यकांत सोनी ने बताया कि – जंगली हाथी अपने मूल स्थान की ओर लौट गये है, एहतियातन विचरण वाले एरिया में हिफाजती दस्ता तैनात कर दिया गया है तथा ग्रामीणो को जंगली हाथियों से छेड़छाड़ नहीं करने समझाइश दी जा रही है। साथ ही हुये क्षति का आंकलन लगाने वन अमला जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button