बिलासपुर

धराशायी हुआ चार सौ केवी लाईन का विशाल टावर, बिलासपुर-कटघोरा फोरलेन बाधित. पावर ग्रिड को 75 लाख का नुकसान


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – पावर ग्रिड का 4 सौ kv लाईन का टावर गिरने की घटना से बिलासपुर कटघोरा फोरलेन बाधित हुआ. बुधवार को तुरकाडीह लोखंडी के बीच तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे लगे टावर से जा भीड़. भीषण हादसे मे किसी की जान नही गई. राहत कार्य के दौरान पावर ग्रिड बिलासपुर और प्रदेश विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.

बिलासपुर जिले में पावर ग्रिड लाइन का टावर गिरने से बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों की माने तो बुधवार शाम करीब सात बजे बिलासपुर कटघोरा फोरलेन मार्ग मे लोखंडी के पास तेज रफ्तार अनियन्त्रित ट्रक टावर से जा भिड़ा जिससे टावर सड़क की तरफ गिरा. इस दौरान पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक भी यहां दुर्घटना का शिकार हो गया. गनीमत रही इस समय कोई सवारी वाहन यहां नहीं था. इस घटना में घायल दोनों ट्रक ड्राईवर को सिम्स मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया है.


छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत ट्रांसमिशन कम्पनी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सीएम बाजपेयी ने बताया दुर्घटना मे कोरबा एनटीपीसी से भिलाई के खेदामारा के बीच 400 kv लाईन का एक टावर गिरा है राहत दल तेजी से काम कर रहा है.
सूचना मिलने के बाद रात मे ही सप्लाई लाईन बंद किया गया गुरुवार सुबह पावर ग्रिड बिलासपुर के अधिकारी मौके पर पहुंचे.


तब तक दोनों ओर वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से जाने दिया.फोरलेन सड़क पर टावर और बिखरा भारी केबल हटाने दल बल की मुहिम कई घंटे चली. पावर ग्रिड के स्थानीय अधिकारी शशि यूजिंन लकड़ा ने कहा इस दुर्घटना मे पीजीसीआईएल को 75 लाख की अनुमानित क्षति पहुंची है.
मिली जानकारी अनुसार कोरबा एनटीपीसी से खेदामारा भिलाई होकर 400 kv का अंतरराज्यीय वेस्टर्न डिविजन ग्रिड है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश और गोवा आते है. बहरहाल इस बड़े हादसे मे किसी की जान नहीं गई य़ह अच्छी ख़बर है. नुकसान की भरपाई के लिए पावर ग्रिड अपने स्तर पर प्रयास करेगा. गुरुवार शाम तक मौके पर डटे अधिकारियों ने सड़क से बाधा दूर कराया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button