गुजरात में चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने दो साथियों पर AK-47 से की फायरिंग, दो की मौत
(शशि कोन्हेर) : गुजरात के पोरबंदर में भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों में आपसी झड़प की खबर आ रही है। पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार झड़प के बाद जवानों के बीच फायरिंग भी हुई है, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. झड़प किस वजह से हुई ये अभी तक साफ नहीं है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन जवानों के बीच यह झड़प और उसके बाद फायरिंग हुई है वो चुनाव ड्यूटी के लिए आए थे. जवान ने अपने साथियों पर AK 47 से फायरिंग की है. हालांकि, फायरिंग जिस समय हुई उस दौरान कोई भी जवान ड्यूटी पर नहीं था. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले को लेकर मृतक जवानों के साथियों और दूसरे गुट के जवानों के साथियों से भी पूछताछ कर रहे हैं.
पोरबंदर के कलेक्टर व जिला चुनाव अधिकारी एएम शर्मा ने कहा कि जिस समय जवानों के बीच फायरिंग हुई उस दौरान वो ड्यूटी पर नहीं थे. जवानों के बीच शाम में किसी बात को लेकर पहले आपसी कहासुनी शुरू हुई जो थोड़ी देर में झड़प में तबदील हो गई. इसके बाद एक जवान ने अपनी AK-47 राइफल से कई राउंड की फायरिंग कर दी. घटना में शामिल जवान भारतीय रिजर्व बटालियन (मणिपुर) से हैं जिन्हें गुजरात में फिलहाल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ तैनाता किया गया है. हम फिलहाल इस बात की जांच करवा रहे हैं कि आखिर किस बात जवानों के बीच झगड़ा हुआ.