चुनाव प्रभावित करने की शिकायत कर सहायक संचालक प्रशांत राय का स्थानांतरण करने लिखा पत्र….होगी जांच
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर संभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक प्रशांत राय पर चुनाव कार्य प्रभावित करने की शिकायत की हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले शिकायती पत्र के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने संयुक्त संचालक आरपी आदित्य को शिकायत परीक्षण कर जांच रिपोर्ट शीघ्र देने कहा हैं।
शिकायतकर्ता बिलासपुर के नरेश बंजारे, संतोष शुक्ला, और विनोद त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर बताया हैं कि सहायक संचालक प्रशांत राय जिनका मूल पद प्राचार्य हैं, वे तीन वफश से अधिक समय से जेडी कार्यालय में जमे हुए हैं, यही नही पिछले 5 वर्ष में शिक्षक पदोन्नति घोटाला किया गया, शिक्षकों से अवैध वसूली और एफआईआर दर्ज होने की शिकायत की गई हैं।
इसके अलावा राजनैतिक पहुँच से वे अपना स्थानांतरण बार-बार रुकवा रहे हैं। शिकायती पत्र में आशंका व्यक्त की गई है कि इससे लोकसभा चुनाव कार्य को प्रभावित किया जा सकता हैं।
चुनाव प्रभावित करने को लेकर, सहायक संचालक प्रशांत राय का स्थानांतरण करने निवेदन किया हैं। उक्त शिकायत के संबंध में सहायक संचालक प्रशांत राय की जांच परीक्षण करने संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने कहा हैं। चूंकि शिकायत लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित है इसलिए रिपोर्ट जल्दी तैयार कर ली जाएगी।