वाराणसी में छठ पर्व के मौके पर बड़ा ट्रेन हादसा टला..
वाराणसी में छठ पर्व के दिन एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। वाराणसी कैंट स्टेशन के यार्ड के पास, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते दो ट्रेनों की टक्कर को टाला जा सका।
घटना तब हुई जब बिलासपुर-अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने देखा कि उसकी लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस खड़ी है।
पायलट ने तेजी से ब्रेक लगाई और 50 मीटर की दूरी पर ट्रेन को रोक दिया। यह घटना वाराणसी जंक्शन और बनारस रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जहां स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस चेन पुलिंग के कारण फॉलिंग मार्क पर खड़ी हो गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। एडीआरएम ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए और संबंधित विभागों की टीम गठित की गई।
रेलवे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों ट्रेनों को सुरक्षित रूप से रवाना कर दिया।
रेलवे द्वारा हादसे की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।