छत्तीसगढ़
स्वास्थ सुविधा हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने का चला महाभियान..
(हेमंत पटेल) : जांजगीर चाम्पा जिले ने आज से आयुष्मान कार्ड बनाने का महाभियान की शुरुआत की गई. कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाँव गाँव ने कैम्प लगा कर पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाना शुरु कर दिया है।
इस कार्ड के बनने से BPLकार्ड धारियों का 5 लाख और APL कार्ड धारको का 50 हजार रूपये तक की बीमारी का मुफ्त इलाज हो पायेगा,, आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए पेण्ड्री गाँव की महिलाओ में खासा उत्साह देखा गया,,और सुबह से कार्ड बनाने पहुंचने लगी।
आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारियो ने बताया पहले इस गाँव का 50 प्रतिशत कार्ड बंद गया था आज कैम्प के पहले दिन 50 से अधिक लोगो का कार्ड बनाया गया है,,जिले ने 34 शासकीय और 19 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है।