चलती स्कूटी में लगी आग, बाल-बाल बची जान
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – हाईकोर्ट के पास छतौना मोड़ पर एक बड़ी घटना सामने आई है। 21 दिसंबर की शाम करीब 6:45 बजे एक चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि स्कूटी सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
यह घटना छतौना मोड़ स्थित सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने घटी। बताया जा रहा है कि TVS पेप स्कूटी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। स्कूटी पर उस वक्त एक युवक और दो छोटे बच्चे सवार थे। पीछे से आ रही एक कार के चालक ने सवारों को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद वे तुरंत स्कूटी से उतर गए।
आग लगने के कुछ ही पलों में स्कूटी धू-धू कर जलने लगी और पूरी तरह से खाक हो गई।सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी। जांच में पता चला कि यह 2012 मॉडल की TVS पेप स्कूटी थी, जो अशोक कौशिक नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। घटना के समय स्कूटी को उनके रिश्तेदार चला रहे थे, जो मार्केट से घर लौट रहे थे।
इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन हादसे ने शॉर्ट सर्किट से होने वाले खतरों की ओर एक बार फिर ध्यान खींचा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।