बिलासपुर

एक नए प्रकार का प्रशासनिक मोतियाबिंद…क्या नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते और यातायात पुलिस की आंखों में मोतियाबिंद हो गया है….?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता बिलासपुर शहर की सड़कों पर रोज गश्त करता है। इसी तरह सड़कों पर ट्रैफिक के ताकि बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस भी लगभग हो सकरी दिखाई देती है..? यातायात पुलिस क्रेन लेकर और नगर निगम काऊ कैचर लेकर, रोज ही सडको पर बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते दिखाई देते हैं। अखबारों में और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उनकी इस कार्यवाही का नजारा भी खूब प्रसारित प्रकाशित होता है। लेकिन जनता का सवाल यह है कि यातायात पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते की सक्रियता के बाद भी बिलासपुर शहर में हर जगह सड़कों पर बेजा कब्जा क्यों है..? और मजे की बात यह है कि बिलासपुर में वही सड़कों पर अधिक बेजा कब्जा होता है जहां या तो ट्रैफिक के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। या फिर पुलिस अधिकारियों की आवाजाही होती है। कंपनी गार्डन के सामने की बाकी ले ली जाए। अब यहां गरीबी का रोना रोकर फुटपाथ व्यापारी तकरीबन साल भर बेजा कब्जा करने लगे हैं। इधर संतोष भवन के पास से सिम्स मोड तक जिम्स के पूरे लोहे की दरो दीवार पर आटो काल और बारहमासी बेजा कब्जा होने लगा है।

कुछ व्यापारी यहां लोहे की दरो दीवार पर सुबह से लेकर रात तक विभिन्न प्रकार के कपड़े लटकाकर धंधा पानी किया करते हैं। (देखें तस्वीरें) ऐसा कोई दिन नहीं होता जब कंपनी गार्डन के सामने वाली सड़क से और सिम्स के सामने मेन रोड से ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी नहीं गुजरते होंगे। निगम का काऊकेचर और बेजा कब्जा हटाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर चिचिंयाती पुलिस की गाड़ियां एनीटाइम देखी जा सकती है। सिम्स से आगे करोना चौक तक सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानों के दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अपनी दुकानों से कहीं ज्यादा बड़ी जगह घेर कर खुलेआम सरेआम दुकानदारी की जा रही है। जनता सिर्फ यही जानना चाहती है की क्या नगर निगम और ट्रैफिक वालों ने यह पूरी जगह भाड़े पर अथवा पट्टे पर दे दी है। और अगर नहीं भी है तो क्या उन दोनों विभागों की आंखों को मोतियाबिंद हो गया है जो उन्हें मेन रोड पर दोनों और किए गए बेजा कब्जा दिखाई नहीं देते..? उम्मीद है कि ट्रैफिक और नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता शहर की जनता के सवाल का जवाब देकर सबका समाधान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button