बजरंगबली के लिए हर सिनेमाघर में रिजर्व होगी एक सीट, ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स का फैसला
(शशि कोन्हेर) : साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी ‘रामायण’ पर आधारित है। जिसमें सीता का हरण भी होगा और हनुमान जी श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आएंगे। मेकर्स ने रिलीज से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। हर सिनेमाघर में बजरंगबली के लिए एक सीट रिजर्व रखी जाएगी।
फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म एक्टर्स जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने 10 दिन पहले फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है और रिलीज से पहले ही मेकर्स 432 करोड़ की रिकवरी कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ कमा लिए हैं।
जैसे-जैसे ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट पास आ रही है, फिल्म की चर्चा और भी बढ़ गई है। पिछले महीने मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे देख दर्शकों का मन खुश हो गया था। उसके बाद दो गाने-‘जय श्री राम’ और ‘राम सिया राम’ रिलीज हुए, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।