जशपुर

छोटा सा पेनड्राइव बना हत्या का कारण, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया अंधे कत्ल का मामला.

जशपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। मामला जशपुर जिले के घांसीमुण्डा गायबेड़ा स्थित तालाब में मिले एक शव से जुड़ा है। पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी अंकित मिंज (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस अपराध में एक 15 वर्षीय नाबालिग भी शामिल पाया गया, जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

घटना की शुरुआत 19 दिसंबर को हुई, जब ग्रामीणों ने तालाब में एक शव देखा। मृतक की पहचान भूषण तिर्की (30 वर्ष) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक अपने दोस्त अंकित मिंज के घर गया था। दोनों ने शराब पार्टी की, जहां एक पेन ड्राइव को लेकर झगड़ा बढ़ा और अंकित ने मृतक की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हत्या के बाद शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिया और मोटरसाइकिल को पुलिया के नीचे गिरा दिया। आरोपी ने अपने नाबालिग रिश्तेदार के साथ मिलकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में इस्तेमाल डंडा, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस केस को सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button