छत्तीसगढ़बिलासपुर

डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, दो युवक की मौके पर ही मौत..

(प्रदीप भोई) : बिलासपुर ।बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस के पास मेन रोड में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है।  कार में चार से पांच लोग सवार थे ।वही जानकारों की माने तो कार पूरी तरह चिपक गई है । हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे दो से तीन लाेगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रेल्वे कर्मचारी ओमवीर सिंह अपने दोस्त भागीरथी यादव, राजेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह के साथ अपनी कार सीजी 10 एपी 8734 सियाज कार में खाना खाने बुधवारी स्थित बंगाली होटल गए हुए थे। जहा से देर रात करीब 10 बजे खाना खाकर वह अपने घर लौट रहे थे। उस समय गाड़ी को वीरेंद्र सिंह चला रहा था। वो सभी हनुमान राइस मिल के सामने मेनरोड तोरवा जैसे ही पहुंचे थे। उसी वक्त अज्ञात भारी वाहन ने उनकी कार को ठोकर मार दी।

जिससे उनकी कार डिवाइडर से टकराकर स्ट्रीट लाइट के पोल को तोड़ते हुए पलट गई। इस एक्सीडेंट में गाड़ी माचिस की डिब्बी की तरह पिचक गई थी। जहां गाड़ी से किसी तरह ओमवीर सिंह और वीरेंद्र सिंह बाहर निकले। लेकिन भागीरथी यादव और राजेंद्र सिंह गाड़ी में ही फंस गए। इधर घटना की सूचना पाकर 112 टीम मौके पर पहुंची। जहां क्रेन की सहायता से स्थानीय पुलिस ने भागीरथी यादव और राजेंद्र सिंह को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। जहां उन्हे एंबुलेंस कि सहायता से सिम्स हॉस्पिटल भेजा गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में प्रार्थी ओमवीर सिंह की शिकायत के बाद तोरवा पुलिस ने अज्ञात भारी वाहन के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button