बिलासपुर
टीकाकरण से हुई बच्चों के मौत मामले में राज्य स्तरीय समिति का हुआ गठन….
(जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर के कोटा ब्लॉक के ग्राम पटेता में बीसीजी का टीका लगाने से लगभग 7 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई थी इन्हें नियमित टीकाकरण किया गया था, जिसके बाद से यह घटना सामने आई थी, अब उस बैच की वैक्सीन को प्रतिबंधित किया गया है। मौत के बाद घटना की वास्तविक स्थिति की जानकारी हेतु राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया हैं, समिति में इन डॉक्टरों को सदस्य नियुक्त किया गया हैं…..
शासन से गठित राज्य स्तरीय 5 सदस्यीय जांच टीम बिलासपुर पहुँच चुकी हैं, संयुक्त संचालक बिलासपुर, उप संचालक राज्य टीकाकरण अधिकारी, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, शिशु रोग विशेषज्ञ, एसआरटीएल डब्ल्यूएचओ जांच टीम में शामिल हैं। मामले से संबंधित सभी पहलुओं पर टीम जांच करेगी।