देश

राजस्थान के कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने खा लिया सल्फास, हुई मौत

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के कोटा में अब एक और कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि यहां एक कोचिंग छात्रा ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है। 17 साल की कोचिंग छात्रा का नाम प्रियम सिंह बताया जा रहा है। प्रियम सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि कोटा के विज्ञानगर थाना इलाके में कोचिंग छात्रा ने सुसाइड किया है।

कोचिंग छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली प्रियम सिंह कोटा में करीब डेढ़ साल से रह रही थी। वो यहां पर NEET की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह वो कोचिंग गई थी और उसने कोचिंग में ही सल्फास खा लिया था। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

कोचिंग से बाहर निकलकर की उल्टी

अभी तक की मिली जानकारी में सामने आया कF छात्रा दोपहर को कोचिंग गई थी और बाहर निकलते ही छात्रा ने उल्टी शुरू कर दी। जिसके बाद स्टाफ को इसकी जानकारी दी Ir। जहाX से छात्रा को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर छात्रा ने दम तोड़ दिया।

इस साल 25 छात्रों ने किया सुसाइड

आपको बता दे की कोटा में लाखों कोचिंग स्टूडेंट्स अपना भविष्य संवारने के लिए आते है लेकिन इन दिनों छात्रों को मानसिक तनाव से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस साल जनवरी से सितंबर तक 25 छात्रों ने आत्महत्या कर ली। वही अधिकतर छात्रों के सुसाइड के पीछे की वजह पढ़ाई में तनाव सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button