बिलासपुर

ड्रग्स तस्करी में फंसाने की धमकी देकर छात्रा से 10 लाख की ऑनलाइन ठगी…..

(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर- छात्रा को ड्रग्स तस्करी के मामले में फंसने और गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी देकर 10 लाख की ऑनलाइन की गई है। ठगों की धमकी से सहमी छात्रा ने अपने रिश्तेदारों से उधार में पैसे लेकर ठग के खाते में जमा किए। पीड़िता की शिकायत पर रेंज साइबर थाने में अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


शहर में रहने वाली 24 वर्षीय छात्रा के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। जिसमें छात्रा को बताया गया, कि उसके आधार कार्ड का उपयोग कर ड्रग्स की तस्करी करने वाले पकड़े गए हैं, साथ ही खाते से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। सीबीआई, ईडी इस मामले की जांच कर रहे हैं। कॉल से छात्रा डर गई।

छात्रा के मोबाइल पर गिरफ्तारी और जांच के फर्जी दस्तावेज भी भेजे गए। इसके बाद उनसे जालसाजों ने वीडियो कॉल पर बात भी की। डरी सहमी छात्रा जालसाजों के झांसे में आ गई। आरोपियों ने छात्रा को इस बात की जानकारी किसी को देने पर जेल जाने की धमकी दी।

ठगों ने छात्रा के डर का फायदा उठाते हुए उनके बैंक डिटेल की जानकारी मांगी। इसके बाद जांच के नाम पर उनसे रुपए की मांग की गई। डरी हुई छात्रा ने अपने परिजन और परिचितों से रुपए लेकर ठगों के बताए खाते में 10 लाख रुपये भेज दिए। ठग अब भी उनसे रुपए मांग रहे थे। परेशान छात्रा ने और रुपए के लिए अपने परिचित से बात की। ठगी का अहसास होने पर मामले की शिकायत पुलिस में की गई। रेंज साइबर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button