छत्तीसगढ़

प्रदेश में बृहस्पतिवार को कुल 584 नए मरीज मिले….वही आज 1 दिन में मिलने वाले नये मरीजों की संख्या बिलासपुर में कम हुई.. रायपुर में बढी…दो की मौत

(शशि कोन्हेर) : प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। आज गुरुवार को प्रदेश में कुल 584 नए मरीज मिले। प्रदेश में जहां रायपुर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही आज बिलासपुर में गुरुवार को 1 दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर मात्र 20 रह गई है।

आज गुरुवार को पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है पुणे से एक मौत जांजगीर-चांपा में और एक बस्तर में हुई है। जहां तक बिलासपुर की बात है आज बिलासपुर में कुल 20 मई संक्रमित मरीज मिले हैं।

चिन्ह में से बिलासपुर शहर में 16 मसूरी में तो कोटा में एक और बिल्हा में एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बिलासपुर के लिए यह अच्छी बात है कि यहां आज 1 दिन में कुल 20 अंक अधिक मरीज मिले हैं। जबकि इसके पूर्व बिलासपुर जिले में 19 अप्रैल को 35… 18 अप्रैल को 38 और 17 अप्रैल को 1 दिन मे  31 संक्रमित मरीज मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button