बिलासपुर

सजेगा स्वाद का अनूठा मेला, सांसद ने पोस्टर का किया विमोचन….


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ी पकवानों की महक लिए मेला सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में सजाया जाएगा। छत्तीसगढ़ी व्यंजन संग हाट बाजार के पोस्टर का सांसद अरुण साव ने विमोचन किया। इस अवसर उनके सरकारी आवास पर आयोजन समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में आयी थी। अंचल की सौंधी महक और सांस्कृतिक छटा 6 मार्च को लगने वाले इस मेले में दिखेगी। विप्र जन समूह को बधाई देते हुए बिलासपुर सांसद अरुण साव ने शहर वासियों से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक परिपाटी के इस प्रयास को सफल बनाने अपील की साथ ही प्रेम औऱ अपनत्व से भरे अंचल के व्यंजनों का आनंद उठाने मेले में आमंत्रित किया। समूह की सदस्य चित्रा तिवारी ने ठेठ छत्तीसगढ़ी बोली में सभी को न्योता देकर सुहारी बोबरा चीला फरहा गुलगुल भजिया चौसेला देहरौरी और बरा समेत सैकड़ो छत्तीसगढ़ी पकवानों का स्वाद लेने का आग्रह किया। यहां हाट बाजार भी सजाया जाएगा जहां पारंपरिक उपयोगी वस्तुएँ होंगी। घरेलू उपयोग खेलकूद सौंदर्य सामग्री के स्टॉल लगेंगे। छठा वार्षिक मेला रविवार 6 मार्च को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक सीएमडी कॉलेज मैदान में रहेगा। समूह ने सांसद साव को मेले का निमंत्रण दिया और परिवार के साथ इसमें शामिल होने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button