जशपुर – प्रदेश के वनांचल के गांवों से हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को अंबाकछार जंगल में दंतैल हाथी ने लकड़ी काटने गए एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। वहीं, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार फरसाबहार क्षेत्र के डोंगादरहा ग्राम पंचायत का निवासी अमीर एक्का अपने चार साथियों के साथ अंबाकछार जंगल में लकड़ी काटने गया था। चारों मित्र जब लकड़ी काट रहे थे, इसी दौरान जंगली हाथी वहां आ धमका। हाथी को देखकर जान बचाने के लिए सभी भागने लगे, लेकिन अमीर एक्का भागने के दौरान वही गिर गया। जब तक ग्रामीण संभल पाता हाथी ने उसपर हमला कर दिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अनुसार, यही हाथी था जो पिछले दिनों लैलूंगा बस्ती में घुस गया था, जहां से उसे बाहर निकाला गया था। अब वन विभाग ड्रोन कैमरे के जरिए जंगल की निगरानी कर रहा है और लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दे रहा है।