(भूपेंद्र सिंह राठौर) बिलासपुर : स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज कराने की बजाय तंत्र-मंत्र से ठीक होने की लालसा में महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने महिला को शीशे में उतारते हुए करीब 37 लाख रुपए ठग लिए, तब जाकर महिला की नींद खुली। बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला बीमार पड़ने पर किसी अच्छे चिकित्सक से इलाज कराने की बजाय तंत्र-मंत्र में इलाज ढूंढने लगी।
गूगल के माध्यम से हनुमंत niketan.com साइट से संपर्क किया। तब अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति के खाते में ₹3350 जमा करने पर उनके नाम से हवन पूजन किया जाएगा और वह पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
जब महिला उनके झांसे में आ गई तो हवन ,पूजन, दान दक्षिणा, गोदान, विंध्यवासिनी दान , मारन क्रिया दान, बंधक क्रिया दान, सुरक्षा कवच दान जैसे ना जाने कितने नाम से उन्हें झांसा देते हुए उनका भयादोहन करते हुए ठगों ने 36 लाख 73 हजार रुपए ठग लिए।
जब महिला को ठगा महसूस हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई,जाच के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।