जशपुर

टमाटर बाड़ी में गांजा की खेती कर रहा युवक, हुआ गिरफ्तार….

जशपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बागबहार थाना क्षेत्र के महेशपुर सलिहापारा गांव में गांजा की खेती कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, अजीत कुमार यादव (28), ने अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी की आड़ में गांजा के पौधे उगा रखे थे।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर की बाड़ी से 12.38 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 60,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा के सात पौधे मौके से उखाड़े और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

बागबहार थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने गांजा की खेती करने की बात कबूल की।

इस कार्रवाई में एसडीओपी पत्थलगांव और थाना प्रभारी बागबहार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के कारोबार पर सख्ती का संकेत देती है।

Related Articles

Back to top button