मालगाड़ी के सामने कूदकर, युवक ने की खुदकुशी की कोशिश….गंभीर हालात में अस्पताल में कराया गया भर्ती..
(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में एक युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदखुशी करने की कोशिश की है। साथ ही युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहा पर उसकी गम्भीर हालात को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं युवक की पहचान गौरेला के लालपुर गांव के रहने वाले मनीष पूरी के रूप में हुई है।
दरअसल पूरा मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां पर आज पेंड्रारोड और हर्री रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदखुशी करने की कोशिश की है। वहीं घटना स्थल के पास आसपास के लोगो की नजर मालगाड़ी के निकल जाने पर खून से लथपथ युवक पर पड़ी तो आरपीएफ को मामले की जानकारी दी।
और आरपीएफ और ग्रामीणो की मदद से युवक को गंभीर हालत में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार और युवक की गंभीर स्थिति के बाद उसे बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं युवक की पहचान गौरेला थानाक्षेत्र के लालपुर गाव के रहने वाले मनीष कुमार पूरी के रूप में हुई है।और घटना NLPG 825/19- 21 पोल के पास हुई है।
हालांकि परिजनों की माने तो मनीष की तबियत कुछ ठीक नही थी और मानसिक रूप से वो बीमार चल रहा था घर वाले उसे कमरे में ही बन्द करके रखते थे और आज भी उसे कमरे में बंद करके रखा गया था कि वो कमरे में बने खिड़की से बाहर निकलकर भागकर सीधे रेलवे ट्रेक की ओर भाग गया और उसी समय पटरी में आ रही मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदखुशी की कोशिश की है।
वही मामले में आरपीएफ के एस आई जैमन कुजुर का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुच गई थी और घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था मामले में लोगो और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।