छत्तीसगढ़बिलासपुर

9 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार, आरपीएफ जीआरपी की सँयुक्त कार्यवाही

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर पर नकेल कसने आरपीएफ और जीआरपी सँयुक्त अभियान चला रहा हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 5 से एक गांजा तस्कर को नौ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

ट्रेनों में गांजा तस्करी को रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी बेहद सख्त है लगातार स्टेशन व प्लेटफार्म में जांच की जा रही है। इसी बीच टीम के सदस्यों को मुखबिर से सूचना मिली की दानापुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक युवक बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। और बिलासपुर स्टेशन में वह उतरेगा।

सूचना मिलते ही जीआरपी ओर आरपीएफ का अमला सतर्क हो गया। उन्होंने मुखबिर के द्वारा बताए हुलिए के अनुसार ट्रेन के बिलासपुर पहुँचते ही युवक की तालाश शुरू कर दी । तब टीम को प्लेटफॉर्म 5 पर वह युवक दिखा जिसके बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

युवक से पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा, टीम न बैग की तलासी ली तो उसमें एक पैकेट में 9 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपित युवक ने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह निवासी छापर थाना सिंधीगंज जिला सीहोर मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया। युवक के पास से मिले गांजे की कुल कीमत 45 हजार आंकी गई है।

आरोपितों के खिलाफ जीआरपी ने धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी हरीश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक भास्कर पाणिग्रही, आरक्षक राजा दुबे व लक्ष्मीनारायण और सीआईबी आरपीएफ जोनल हेड क्वाटर निरीक्षक अनुपमा मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक एम अली, व आरक्षक आर के साहू शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button