बिलासपुर
पुरानी रंजिश में युवक पर खुखरी से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर नारियल काटने वाली खुखरी से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बालमुकुंद यादव को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। घटना 9 जनवरी को सुबह 11:30 बजे की है, जब पीड़ित अपने दोस्त निखिल देवांगन के साथ सिम्स अस्पताल से घर लौट रहा था।
इसी दौरान गोडपारा नदी के पास आरोपी बालमुकुंद यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज की और खुखरी से पीड़ित के पैर पर वार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को सरकंडा क्षेत्र के डाबरी पारा से गिरफ्तार किया। घटना में इस्तेमाल की गई धारदार खुखरी भी जप्त की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।