राजश्री साहित्य अकादमी का आगाज-ए-महफ़िल….
रायपुर – राज श्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में आज …. अगस्त 2022 में तीसरे राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती शिवा सिंघल जी (राजस्थान की ख्याति प्राप्त बेबाक कवियित्री हैं, आप अनेक राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों में शिरकत करते हुए सम्मान प्राप्त की हैं।ये एक आशुकवि के रूप में प्रतिष्ठित हैं, और राज श्री साहित्य अकादमी रौनक हैं।) का स्वागत किया गया।उन्होंने सुंदर शब्दों के साथ इस कार्यक्रम के लिए सम्मेलन को बधाई दी और शुभाशीष वचनों से अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
राज श्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में पुनः #राष्ट्रीयकविसम्मेलन सम्पन्न:……
राज श्री साहित्य अकादमी मंच ने फिर से एक नया आयाम एक नए शिखर को छू लिया है lआज राजश्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के आरम्भ मे संस्थापक राजेन्द्र कुमार जी द्वारा सभी कवियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ की घोषणा की। मंच का संचालन रश्मि मृदुलिका जी एवं सपना अग्रवाल जी के द्वारा किया गया काव्य सम्मेलन का आरंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ जिसमे सपना अग्रवाल जी ने अपने मधुर स्वर प्रदान किया । इसके बाद मंच के संस्थापक आदरणीय राजेंद्र कुमार पाण्डेय “राज” जी ने सभी कवियों का स्वागत किया।
सबसे पहले आदरणीय अमरेन्द्र जी ने अपना काव्य पाठ किया । तत्पश्चात बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रीमती शिवा सिंघल जी ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से मंच पर उपस्थित सभी रचनाकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।हास्य रस में माहिर उन्होंने अपने सुंदर काव्य पाठ से सभी को प्रफुल्लित कर दिया। अपनी वाणी से उन्होंने राजश्री साहित्य अकादमी के उपस्थित सभी एडमिन रचनाकारों संस्थापक, अध्यक्ष ,सचिव के प्रति अपनी भावना को अपनी सुंदर भावपूर्ण अभिव्यक्ति मुक्तक के रूप में प्रदान की ।
क्रम को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न राज्यों से आए हुए वरिष्ठ रचनाकारों श्रीमती सुनीता तिवारी ,प्रसन्ना चोपड़ा , नरेंद्र चंद्र उनियाल, नरेंद्र नाथ गुप्ता, विवेक कामी जी, अनीता अशोक श्रीवास्तव, सपना अग्रवाल, गीता मंजरी, रश्मि मनोज, प्रभात राजपूत ,श्री राजेंद्र सुमन जी, ने प्रदत विषय प्रकृति पर अपनी
सुंदर- सुंदर मनमोहक रचनाओं से सभी का मन मोह लिया ।
राजश्री ग्रुप की वरिष्ठ सलाहकार एडमिन विजयलक्ष्मी पांडे जी ने अत्यंत मनमोहक प्रकृति से जुड़ी अपनी रचना अपने गीतमय भावों को व्यक्त किया ।
आदरणीय अध्यक्ष पंकज जोशी जी ने अपने ओजपूर्ण वाणी से मंच को संबोधन किया ।समूह के अध्यक्ष पंकज जोशी जी सचिव ज्योति महाजन जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई। हमारे राजश्री साहित्य ग्रुप की एडमिन संचालिका श्रीमती रश्मि मृदुलिका जी के सुंदर काव्य पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया ।
वास्तव में बहु आयामी प्रतिभा के धनी सहज और सरल हमारे राजश्री साहित्य अकादमी के संस्थापक श्री राजेंद्र कुमार पाण्डेय “राज” जी और आदरणीय अध्यक्ष पंकज जोशी जी हमारी प्यारी एडमिन दीप्ति जोशी जी के नेतृत्व में उभरता गतिमान राजश्री साहित्य अकादमी मंच सभी रचनाकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
मंच की संचालिका रश्मि मृदुलिका द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की मंच अनेक राज्यों के राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने काव्यपाठ किये।
राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन की संचालिका आदरणीया रश्मि मृदुलिका जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त हुए सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की।