देश

आम आदमी पार्टी बना राष्ट्रीय दल…..NCP, TMC और CPI से छिन गया दर्जा

(शशि कोन्हेर) : चुनाव आयोग ने सोमवार को लिए एक अहम फैसले में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया। वहीं, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया। जहां इस फैसले को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी छलांग माना जा रहा है, वहीं एनसीपी, टीएमसी और सीपीआई अब क्षेत्रीय दल के रूप में ही रह जाएंगे। आयोग ने कहा कि आम आदमी पार्टी को चार राज्यों दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी बनाया गया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है।

इस तरह भाजपा, कांग्रेस, माकपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और आप अब राष्ट्रीय दल हैं। सोमवार को जारी एक आदेश में आयोग ने उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिए गए राज्य पार्टी के दर्जे को भी रद्द कर दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि राकांपा, भाकपा और तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा वापस लिया जाएगा।

आयोग ने कहा कि राकांपा और तृणमूल कांग्रेस को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमश: नगालैंड और मेघालय में राज्य की पार्टियों के रूप में मान्यता दी जाएगी। इसके अलावा नगालैंड में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), मेघालय में वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी और त्रिपुरा में तिपरा मोथा को ‘मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल’ का दर्जा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button