आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में “कुल इतनी सीटों” पर किया जीत का दावा
(शशि कोन्हेर) : पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी नजरें गड़ा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवान श्रीमान ने 2 दिन पहले रोड शो भी किया था अहमदाबाद में। अब आम आदमी पार्टी एक आंतरिक सर्वे के आधार पर दावा कर रही है कि उसे इस साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में विधानसभा की कुललगभग 58 सीटें सीटों पर जीत मिल सकती है। आप के प्रदेश प्रभारी डॉ संदीप पाठक ने सोमवार को बताया कि यह सर्वेक्षण पार्टी की अपनी एजेंसी के माध्यम से सही तरीके से कराया गया है सर्वे के अनुसार पार्टी को कांग्रेस से असंतुष्ट ग्रामीण मतदाताओं और शहरी क्षेत्रों में निकले तथा मध्यम वर्ग के मतदाताओं से वोट मिलने की उम्मीद है। डॉ. पाठक ने कहा, आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार हम गुजरात विधानसभा की कुल 198 सीटों में से 58 सीटें जीतेंगे. ग्रामीण गुजरात के लोग हमें वोट दे रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में निम्न और मध्यम वर्ग बदलाव चाहता है और वे हमें वोट देंगे. डॉ. पाठक को पंजाब में हाल के चुनावों में आप को मिली भारी जीत के लिए जिम्मेदार लोगों में से एक माना जाता है. पंजाब से राज्यसभा सदस्य पाठक ने कहा, “ग्रामीण गुजरात के लोगों की राय है कि कांग्रेस यहां भाजपा को नहीं हरा सकती। ग्रामीण गुजरात के कांग्रेसी मतदाता हमें वोट दे रहे हैं. यह आज के हालात हैं और उम्मीद है कि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जाएगा, हमारी संख्या बढ़ेगी.
उन्होंने दावा किया कि गुजरात में बीजेपी सरकार की खुफिया शाखा के सर्वेक्षण में भी आप को गुजरात विधानसभा की कुल 198 सीटों में से 55 सीटें दी जा रही हैं. इससे पहले आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि उन्हें इस खुफिया सर्वेक्षण रिपोर्ट के बारे में सूत्रों से पता चला है, और बीजेपी उनकी पार्टी के संभावित प्रदर्शन से चकित है. आप नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को गुजरात का दो दिवसीय दौरा पूरा किया था.