आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल.. कहा…कानून और व्यवस्था..!
(शशि कोन्हेर) : सुधीर सूरी की हत्या के बाद विपक्ष के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजाय प्रताप ने भी अपनी सरकार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अमृतसर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह को जिम्मेदार ठहराया।
घटनास्थल पर पहुंचे विधानसभा क्षेत्र उत्तरी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अपराध का ग्राफ काफी बढ़ चुका है। आए दिन हत्याएं, रंगदारी और लूटपाट की वारदात हो रही हैं, लेकिन अपराध पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है।
देर रात घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस प्रत्येक मामले पर जांच करवा रही है। कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने दी जाएगी। एडीजीपी आरएन ढोके को सारे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
वारदात में इस्तेमाल कार की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर,सूरी के बेटे माणिक व पारस ने कहा कि वारदात की उच्चस्तरीय जांच की जाए। जब तक उनके पिता को शहीद का दर्जा नहीं मिलता, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
आप सरकार के शासन में पंजाब में कानून-व्यवस्था बदतर : भाजपा
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सूरी की हत्या के लिए भगवंत मान सरकार को जिम्मेवार ठहराया। कहा कि भगवंत मान सरकार बनने के बाद पंजाब में देश-विरोधी ताकतों व खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों में बहुत बढ़ोतरी हुई है। भगवंत मान पंजाब की सत्ता संभालने में नाकाम रहे हैं।
भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल दोनों मिलकर पंजाब को काले दौर में धकेलने पर तुले हुए हैं। पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि जब से आप ने पंजाब में सत्ता संभाली है तब से इस तरह की घटनाएं राज्य में प्रतिदिन हो रही हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।