यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी देगी भाजपा का साथ..! विपक्ष को झटका
(शशि कोन्हेर) : देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख से अब नए तरीके से चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) भी अब इस मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है। ‘आप’ ने आज इस मुद्दे पर अपनी सैद्धांतिक सहमति जताकर सभी को हैरान कर दिया है।
‘आप’ के संगठन महासचिव और पंजाब के राज्यसभा सांसद डॉ, संदीप पाठक ने बुधवार को कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के मसले पर हम सैद्धांतिक तौर पर सरकार का समर्थन करते हैं। संविधान का अनुच्छेद-44 भी कहता है कि यूसीसी होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लेकिन हमारा यह मानना है कि चूंकि यह मुद्दा कई सारे धर्म और संप्रदायों से जुड़ा हुआ है और हमारा देश कई सारे धर्म और सम्प्रदायों का एक समूह है, इसलिए सभी से चर्चा करके और सहमति बनाकर ही इसे लागू किया जाना चाहिए।
बता दें कि आम आदमी पार्टी इससे पहले भी कई मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार का समर्थन कर चुकी है, जिसको लेकर कांग्रेस ने ऐतराज जताया था, लेकिन फिलहाल यूनिफॉर्म सिविल कोड जोकि भाजपा के प्रमुख मुद्दों में से एक है उसको लेकर ‘आप’ की ओर से सैद्धांतिक तौर पर समर्थन देना, यह कदम 2024 से पहले विपक्षी दलों की एकता में दरार डाल सकता है।