लाल सिंह चड्ढा’ के बाद लंबे ब्रेक पर गए आमिर खान? मेडिटेशन के लिए पहुंचे नेपाल
(शशि कोन्हेर) : आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। आमिर ने बताया कि वह कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेंगे। वह परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। हालांकि उनके प्रोडक्शन की फिल्मों को लेकर खबरें आती रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसी सिलसिले में आमिर ने सलमान से मुलाकात की थी लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई। इस बीच आमिर काम से ब्रेक लेकर रविवार को नेपाल के काठमांडू पहुंचे। वहां यहां मेडिटेशन के लिए पहुंचे हैं।
रविवार की सुबह पहुंचे नेपाल
आमिर अगले 10 दिन के कार्यक्रम के लिए नेपाल के काठमांडू में रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वह रविवार की सुबह नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। वह विपश्यना केंद्र बुंदनीलकंठ में हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है कि वह अकेले गए हैं या उनके साथ दोस्त और करीबी लोग भी हैं।
साउथ डायरेक्टर्स संग चर्चा
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर केवल फिल्मों को प्रोड्यूस करने पर ध्यान दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी चर्चा थी कि वह ‘गजिनी’ के डायरेक्टर के साथ फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं और ‘गजिनी’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं। इसी सिलसिले में वह हैदराबाद भी पहुंचे थे। इसके अलावा वह ‘केजीएफ’ के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ भी संपर्क में हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म में आमिर खान दिख सकते हैं।
काम से कुछ समय के लिए ब्रेक
दिसंबर 2022 में आमिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मैं अभी कुछ नहीं कर रहा। पिछले कई सालों से मैं लगातार काम कर रहा हूं तो मैं चाहता हूं कि अब मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताऊं। पानी फाउंडेशन का भी काम चल रहा है और भी थोड़ा काम चल रहा है, इसलिए मैं एक साल के लिए एक्टिंग से ब्रेक लूंगा। आप मुझे छोटे रोल में देख सकते हैं।’