बिलासपुर
आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने कुष्ठ रोगियों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर…..
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने आज रेलवे कॉलोनी चुचुहियापारा स्थित कुष्ठ बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें 16 महिला पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर संवेदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर मयंक तिवारी ने समय समय पर ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर निशुल्क दवा वितरण का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में डॉक्टर सौम्या तिवारी ने कुष्ठ पीड़ितों की जाँच कर दवाइयां वितरित कीं। इस अवसर पर आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका अरुणिमा मिश्रा, हिमांशु कश्यप, ईश्वर मंगलानी, गोविंद राय, अविनाश दुबे औऱ ब्रजेश अनन्त उपस्थित थे।