छत्तीसगढ़

बलौदा बाजार जिले से अभिजीत कटियार एवं डेविड साहू इंस्पायर अवार्ड नेशनल हेतु हुए चयनित

(शशि कोन्हेर) : बलौदाबाजार -भाटापारा ,भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कक्षा 6 वी से 10 वी तक के बच्चों में वैज्ञानिक अन्वेषण एवं नवाचारी प्रवृत्तियों की अभिवृद्धि हेतु इन्सपायर एवार्ड मानक स्पर्धा 2020-21 के नेशनल स्तर पर बलौदा बाजार भाटापारा जिले से विकास खण्ड भाटापारा डीपीएस पब्लिक वर्ल्ड के छात्र अभिजीत कटियार एवं शास. चौरेंगा माध्यमिक शाला के छात्र डेविड साहू ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता क्वालीफाई करने के बाद नेशनल लेवल स्पर्धा हेतु चयन हासिल किया है।


मालूम हो 17 जनवरी से 19 जनवरी तक इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता के आयोजन में 304 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ। जिनमें छ.ग. राज्य से 30 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। भाटापारा विकासखंड के डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अविजित कटियार के द्वारा सिक्योर यूएसबी पोर्ट पर आधारित मॉडल तैयार किया गया।उन्होंने बताया हैकर्स के द्वारा यूएसबी पोर्ट लगाकर कंप्यूटर में अपना कंट्रोल स्थापित कर लिया जाता है या कोई वायरस जनित फाइल्स सिस्टम में भेज करके डेटा खराब कर दिया जाता है। हैकर्स के द्वारा लगाई गई पेन ड्राइव या यूएसबी मानव बाधित डिवाइस की तरह कार्य करती है। जिससे सिस्टम करप्ट हो जाता है ,इससे बचाव के लिए सिक्योर यूएसबी डिवाइस से प्रदूषित कंटेंट को दूर करने के साथ हैकिंग का अंदेशा कम हो सकेगा और साइबर दुनिया का अधिकाधिक सुरक्षित इस्तेमाल भी हो सकेगा।सिमगा के छात्र डेविड साहू के द्वारा रिक्शा पैरदान पर तैयार मॉडल का चैनल राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। उन्होंने ऑटो रिक्शा में पैरदान पर आधारित अपना मॉडल बनाया। जिसमें उनके द्वारा विकलांग व वृद्ध लोगों को ऑटो रिक्शा, टांगा या अन्य वाहन में चढ़ने में होने वाली परेशानी को दूर करने का उपाय बताया गया । उनका मानना है कि ऑटो रिक्शा के पिछले सीट में परिवर्तन कर उसे हाइड्रोलिक सिस्टम से ऊपर नीचे किया जा सकता है। पिछले सीट को नीचे कर वृद्धजन को बैठाते है फिर हाइड्रोलिक से सीट को ऊपर उठाते है। गंतव्य स्थान पर पहुंचकर सीट को नीचे कर वृद्धजन को ऑटो रिक्शा से सुरक्षित उतार सकते है।
जिले से इन्सपायर अवार्ड की राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए अविजीत और डेविड साहू के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. धु्रव, जिला नोडल अधिकारी श्री मरावी, शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड भाठापारा एवं सिमगा, श्री गेंदले एवम श्री यदु,संस्थाओ के प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षकगण सहित परिवार जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के चयन एवम उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं है। उक्त जानकारी भाटापारा मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी ईश्वर देवदास ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button