26 तोला सोना लेकर फरार हुए, कारीगर को पुलिस ने बनारस से किया गिरफ्तार
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – तेलीपारा स्थित रितेश ज्वेलर्स मे काम करने वाले कारीगर को ACCU और कोतवाली टीम ने बनारस से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी विष्णु सोनी सोने में पॉलिश करने का काम करता है,17 मार्च को आरोपी विष्णु सोनी रितेश ज्वेलर्स पंहुचा और हर बार की तरह सोने के आभूषण मे पोलिस के नाम पर वहा से 6 नग सोने का हार,10 नग हार, 09 नग लॉकेट कुल 26 तोला सोना लिया.
इसी दौरान उसकी नीयत सोने के आभूषणो पर ख़राब हो गयी और वह उसे लेकर फरार हो गाया.ज्वेलर्स संचालक रितेश सलूजा ने जब कारीगर विष्णु सोनी से संपर्क किया तो, उसका मोबाइल बंद आया. जिससे समझते देर नहीं लगी की कुछ तो गड़बड़ है, रितेश सलूजा ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई, पुलिस को सूचना मिली कि कारीगर विष्णु सोनी बनारस में है, Accu और कोतवाली की टीम ने आरोपी कारीगर को 26 तोला सोला कीमती 13 लाख 20 हजार बरामद किया.
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जयसवाल ने बताया कि आरोपी कारीगर विष्णु सोनी का विगत 7 सालों से जान पहचान है. इसी विश्वास में ज्वैलर संचालक रितेश सलूजा ने कारीगर विष्णु सोनी को सोना दे दिया. प्रेस वार्ता के दौरान कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार,टीआई प्रदीप आर्य, क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव मौजूद रहे. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 406 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।