मुंगेली में ACB की कार्रवाई: प्राचार्य और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…..
(मनीष नामदेव) : मुंगेली जिले में एसीबी ने इस साल की पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमपुर के प्राचार्य और एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह मामला 7 जनवरी को सामने आया था, जब सरकंडा निवासी ईश्वर लाल भारती ने बिलासपुर एसीबी इकाई में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, सेवानिवृत्त शिक्षक ईश्वर लाल से उनके जीपीएफ, पेंशन, और ग्रेच्यूटी राशि के बिल पास करने के लिए प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा ने 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने पहले ही 20,000 रुपये दे दिए थे, लेकिन बाकी 10,000 रुपये देने से इनकार कर दिया और एसीबी से संपर्क किया।
एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कार्ययोजना तैयार की। शिकायतकर्ता को आरोपी प्राचार्य मालिक राम मेहर के घर रिश्वत देने भेजा गया, जहां एसीबी ने उन्हें रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। साथ ही, आरोपी बाबू हनी शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी ने प्राचार्य के घर से रिश्वत की रकम बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को कार्रवाई पूरी होने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।