छत्तीसगढ़

ACB के अफसरों ने आबकारी अधिकारी के सरकारी आवास में मारा छापा..

कोरबा : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। दो वाहन में 9 सदस्य तड़के सुबह सहायक आयुक्त के सरकारी घर पर पहुंचे। टीम घर के अंदर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर पुलिस के जवान को तैनात किया गया है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।

इधर, दुर्ग के कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर में अनवर ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत रिटायर्ड IAS के ठिकानों पर जांच जारी है। इन सभी के नाम ED की चार्ज शीट में भी हैं। EOW ने 2 दिन पहले ही कानूनी जानकारी के साथ FIR की गहन समीक्षा की थी। सूत्रों का कहना है कि शराब केस में आरोपी बनाए गए पूर्व IAS अफसरों, कारोबारियों को पहले ही छापे की भनक लग चुकी थी। दो सप्ताह पहले ACB ने FIR दर्ज की थी।

इसके बाद से ही आरोपी सर्तक हो चुके थे। इसके बाद विशेष अदालत में 24 फरवरी ACB ने वारंट की मांग की। हाईप्रोफाइल लोगों को इसकी भी खबर थी। इसलिए कुछ लोगों के द्वारा न्यायालय में अग्रिम जमानत की भी अर्जी लगाया गया है, जिसमें अभी सुनवाई अभी होनी है। साथ ही एफआईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी मामला लगाया गया है जिसकी भी सुनवाई आज होंनी है जिसमें एसीबी और ईओडब्ल्यू जवाब प्रस्तुत करेगी उसके बाद कल सुनवाई होनी है।

मुख्यमंत्री के बयान के बाद ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम शराब घोटालों की जांच में तेज गति से काम करने में लग गयी है।पूर्ववर्ती सरकार में शराब का बड़ा खेल किया गया था।करीब 2000 करोड़ का घोटाला सामने आया था।

आबकारी अधिकारी के घर के बाहर पुलिस के जवान को तैनात किया गया है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।चर्चा यह भी है कि अभी बड़ी संख्या में आबकारी के अफसरों के यहाँ बड़ी कार्यवाही जांच एजेंसी के द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button