छत्तीसगढ़

आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की 6 जिलों में छापेमारी, जीआरपी आरक्षक व रिश्वतखोर लेखा अधिकारी के यहां दबिश….

छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह जिलों में एक साथ दबिश दी। इस छापेमारी में गांजा तस्करी में लिप्त तीन जीआरपी के सिपाहियों और रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सहायक लेखा अधिकारी पर शिकंजा कसा गया है।

बिलासपुर जिले में गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए जीआरपी के आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के ठिकानों पर एसीबी ने छापा मारा। जांच में इनकी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापेमारी के दौरान इनके घरों से लाखों रुपये के आभूषण, संपत्ति के दस्तावेज, बैंक अकाउंट और निवेश से जुड़े कागजात बरामद हुए।

दूसरी तरफ, कवर्धा जिले के जनपद पंचायत बोड़ला के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उनकी संपत्तियों की जांच में राजनांदगांव और कवर्धा में कई एकड़ जमीन, प्लॉट और बैंक खातों की जानकारी सामने आई है।

फिलहाल एसीबी इन मामलों में गहराई से जांच कर रही है और सभी बरामद दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है। इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

Related Articles

Back to top button